अगर आप एक मोजे को खरीदने जाते है, तो फिर आप उसको खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च कर सकते है. 50 रूपये, 100 रूपये या 1,000 रूपये. लेकिन अगर यहीं पर आकर आपका बजट अटक गया है, तो फिर हम आपको बता दें कि आप विकुना फैब्रिक से बना मोजा नहीं खरीद सकेंगे.. क्योंकि जितना आपका लगभग एक महीने का वेतन होगा, उससे भी अधिक रूपये से इस मोजे की कीमत शुरू होती है. अगर हम स्कार्फ की बात करें, तो लोगों को अपना लगभग साल भर का वेतन देना पड़ेगा..
#VicunaFabric
#ShirtsRate
#Vicuna